Lok Sabha Election 2024: खरगे को INDIA का संयोजक बनाने की तेज हो रही अटकलें, नीतीश को झटका 

बता दें कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA की तीसरी बैठक होनी है. इस बैठक में गठबंधन के संयोजक का एलान किया जा सकता है. 

calender

Lok Sabha Election 2024: बिहार की धरती से आगामी आम चुनाव के लिए विपक्ष को एक मंच पर लाने वाले नीतीश कुमार को झटका लगने वाला है. जब विपक्ष का गठबंधन बन रहा था तब ऐसा कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार को इस गठबंधन यानी INDIA का संयोजक बनाया जाएगा लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि नीतीश की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी खेमे का संयोजक बनाया जा सकता है. 

खबर ऐसी भी आ रही है कि खरगे के साथ ही प्रमुख दलों के 11 लोगों को सह संयोजक बनाया जा सकता है. बता दें कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA की तीसरी बैठक होनी है. इस बैठक में गठबंधन के संयोजक का एलान किया जा सकता है. 

संयोजक के साथ ही INDIA के लोगो को भी लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में दिल्ली में गठबंधन का मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा भी की जा सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में जेडेयू सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि नीतीश की ओर से कांग्रेस से कहा जा रहा है कि वह अपना संयोजक बनाए. कहा ये भी जा रहा है कि अगर नीतीश खुद संयोजक बनना चाहें तो भी गठबंधन के अंदर उनके नाम को लेकर सहमती बनना मुश्किल है.  First Updated : Tuesday, 29 August 2023