Lok Sabha Election: भारत के साल 2024 के चुनावी खर्चें जान होंगे हैरान, अमेरिका हुआ पीछे

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग की तरफ से साल 2020 में एक कमेटी का गठन हुआ था, जिसमें चुनाव खर्च 70 लाख से बढ़कर 95 लाख बताया गया था.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का खर्च के मामले में रिकॉर्ड टूट चुका है. पिछले बार से अधिक इस बार का आम चुनाव दुनिया का सबसे महंगा चुनाव बताया जा रहा है. बता दें कि सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में एक वोट की कीमत 1,400 रुपये पहुंच गई है. 

केंद्र की सरकार यानी बीजेपी से लेकर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी तक सभी राजनीतिक दलों ने अपने वोटरों का मन जीतने के लिए कोई कमी नहीं की है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. जबकि साल 2019 के चुनाव में 55,000 से 60,000 करोड़ रुपये तक खर्च हो गए थे.

साल 2024 के चुनावों के लिए कुल खर्च 1.35 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है. इस बार के चुनावी खर्चे ने साल 2020 के अमेरिकी में हुए चुनावों को पीछे कर दिया है. बता दें कि अमेरिकी चुनावों में 1.2 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए थे. 

चुनाव आयोग ने लगाया खर्च का अंदाजा

भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी गई है. कानूनी तौर पर जितने भी संसद सदस्य है वह चुनाव में 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. वहीं विधान सभा के सदस्य राज्य के आधार पर 28 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच खर्च कर सकते हैं. जबकि अरुणाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्यों में सांसदों के लिए खर्च की सीमा 75 लाख रुपये है. साथ ही विधायकों के लिए 28 लाख रुपये है. 

बता दें कि राजनीतिक दलों के खर्च करने की कोई सीमा नहीं है. जबकि व्यय सीमा व्यक्तिगत उम्मीदवारों पर उस समय लागू किया जाता है जब वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाते हैं. जिसमें उनका खर्च रैलियां, विज्ञापन, परिवहन में होता है. 

चुनावों के खर्चों में लगातार हो रही वृद्धि 

चुनावों के खर्चों में दिन-प्रतिदन वृद्धि ही देखी जा रही है. साल 1951- 52 में पहले आम चुनाव के समय उम्मीदवार 25,000 रुपये खर्च करते थे. वहीं इसकी क्षमता अब 300 गुना बढ़कर 75 95 लाख तक पहुंच गई है. 

calender
02 June 2024, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो