Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को टीएमसी उम्मीदवार बनाया है. संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप में संसद ने निष्कासित की गईं महुआ एक बार फिर जनता के बीच समर्थन जुटाने के लिए पहुंचेंगी. महुआ का राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बराबर साथ दे रही हैं.
बीजेपी के निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी, जिसकी वजह से महुआ मोइत्रा संसद से बाहर होना पड़ा. लेकिन महुआ बीजेपी के लिए एक बार फिर से चैलेंज बन गई हैं. बीजेपी का सामने इस उनको संसद जाने से रोकने का चैलेंज हैं.
ममता बनर्जी ने जैसे अपने कट्टर विरोधी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है ऐसे ही महुआ मोइत्रा को रोकने के लिए बीजेपी भी किसी बड़े चेहरे को खोज रही है.बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा को हराने के लिए उनके खिलाफ भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को खड़ा किया था, लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मान कर दिया. ऐसे में किसी बड़े चेहरे की इस सीट में बीजेपी को तलाश है.
निश्चित रूप से कृष्णानगर सीट पर महुआ मोइत्रा को हराने के लिए बीजेपी किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है. महुआ मोइत्रा को चुनाव में पराजित कर संसद में जाने से रोकना चाहती है. मतलब कि कृष्णानगर लोकसभा सीट पर महुआ मोइत्रा के साथ ही ममता बनर्जी के लिए यह लड़ाई कठिन है. दोनों की इस बीर कृष्णानगर सीट पर अग्नि परीक्षा है.
ममता बनर्जी हमेशा अपने नेताओं के साथ खड़ी रहती हैं. नारदा और सारदा जैसे घोटालों का आरोप लगने के बावजूद अपने करीबी नेताओं को ममता बनर्जी ने डंके की चोट पर चुनाव लड़ाने और जिताने का काम किया है. पार्थ चटर्जी जैसे नेता अपवाद हो सकते हैं, लेकिन संदेशखाली वाले शाहजहां शेख तो ताजातरीन मिसाल हैं. 2024 में कृष्णानगर सीट पर महुआ मोइत्रा को जिताना ममता बनर्जी के लिए बड़ा चैलेंज है. अगर ममता बनर्जी मिशन में फेल हुईं तो ये पॉलिटिकल सेटबैक समझा जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों से जुड़ी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में ममता बनर्जी ने कहा था, अगला लोकसभा चुनाव महुआ मोइत्रा ज्यादा वोटों से जीतेंगी. बाद में भी ममता बनर्जी की तरफ से वही बात दोहराई गई, 'लोग बीजेपी को करारा जवाब देंगे... राजनीतिक रूप से हम लड़ेंगे... अगले चुनाव में उनकी करारी हार होगी... महुआ और मजबूत होकर उभरेंगी.' First Updated : Tuesday, 12 March 2024