Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर दिखा पीएम का एक्शन मोड, दक्षिणी क्षेत्र का करेंगे दौरा

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वही चुनाव को देखते हुए पीएम देशभर में कमल खिलाने की तैयारी कर रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले 18 मार्च से दक्षिण भारत के दौरे पर रहने वाले हैं. वहीं आज आंध्रप्रदेश में पीएम जनसभा संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू उपस्थित रहने वाले हैं. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अगले दिन चेन्नई जाकर फिर कर्नाटक के शिवमोगा रवाना हो जाएंगे. जहां जाकर वह चुनावी प्रचार करेंगे.

बीजेपी का लक्ष्य 

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद बीजेपी पार्टी जोर-शोर से अपनी सत्ता बनाए रखने में लगी हुई है. वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार का लक्ष्य भारत के उत्तर से लेकर दक्षिणी छोर तक जीत हासिल करने की है. इसके लिए बीजेपी पार्टी कई राज्यों में लगातार जनता के हितों में कार्य करते नजर आ रही है. चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले ही बीजेपी के लगभग 50 फीसदी से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.जबकि बीजेपी ने सबसे पहले बीते 2 मार्च को 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. 

आंध्र प्रदेश में पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी आने वाले दो दिनों तक दक्षिण भारत में जनता को संबोधित करने का काम करेंगे. तमिलनाडु, कर्नाटक में बीजेपी अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेगी. उनके उस दौरे की शुरुआत आंध्र प्रदेश के पलनाडु से की जा रही है. वहीं उनके साथ दो नेता चंद्रबाबू नायडु व पवन कल्याण मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अपनी कुल सीटों पर जीत हासिल करने की तैयारी में है. साथ ही बीजेपी एक बार फिर कमल खिलाने की बात कह रही है. दक्षिण भारत में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 131 सीटों पर बीजेपी अपना किस्मत आजमाने वाली है.  

calender
17 March 2024, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो