Lok Sabha Elections 2024: वायनाड छोड़ इन 2 सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, यहां CPI ने उतारा अपना प्रत्याशी
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल वायनाड संसदीय सीट छोड़ सकते हैं. वहीं खबर ये भी है कि वो दो अलग निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. केरल में सीट बंटवारे की बातचीत के बीच राहुल गांधी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) कांग्रेस पर इस बार 2 के बजाय 3 सीटें देने का दबाव बना रही है. IUML वायनाड से चुनाव इसलिए लड़ना चाहती है क्योंकि वहां मुस्लिम वोट बैंक ज्यादा है.
वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने भी आगामी चुनाव के लिए चार महत्वपूर्ण सीटों के लिए उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को राहुल गांधी के संसदीय सीट से मैदान में उतारा है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि, राहुल गांधी अपना संसदीय सीट छोड़ सकते हैं.
इन दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की अपनी वायनाड संसदीय सीट छोड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट के बजाय दो निर्वाचन क्षेत्रों यानी कर्नाटक या तेलंगाना में किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं दूसरी सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली या फिर अमेठी हो सकती है. बता दें कि, लोकसभा 2019 के चुनाव में राहुल गांधी दो सीट से चुनाव लड़े थे. उस दौरान उन्हें यूपी की अमेठी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
राहुल गांधी के खिलाफ CPI ने उतारा उम्मीदवार
सीपीआई की महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस बात की पुष्टि एलडीएफ ने की है. बता दें कि, CPI इंडिया गठबंधन का घटक दल है. एलडीएफ के नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस उत्तर भारत में घटक दलों या अन्य क्षेत्रीय पार्टियों को महत्व दे रही है लेकिन, दक्षिण भारत को उतना महत्व नहीं दे रही है. यही कारण है कि, केरल में कांग्रेस और सीपीआई का समझौता नहीं हुआ है.
എൽഡിഎഫ് സ്ഥാനാർഥികളെ വിജയിപ്പിക്കുക
— CPI(M) Kerala (@CPIMKerala) February 26, 2024
________________________________
തിരുവനന്തപുരം - സ. പന്ന്യൻ രവീന്ദ്രൻ
മാവേലിക്കര - സ. സി എ അരുൺകുമാർ
തൃശൂർ - സ. വി എസ് സുനിൽകുമാർ
വയനാട് - സ. ആനിരാജ pic.twitter.com/9qYzVl28Uk
राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है वायनाड
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में, CPI महासचिव डी राजा ने कहा था कि, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस को वायनाड सीट छोड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी. बता दें कि, राहुल गांधी ने 2019 में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराकर 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से वायनाड सीट पर जीत दर्ज की थी.