Lok Sabha Elections 2024: कौन होगा 26 विपक्षी पार्टियों वाले गठबंधन INDIA का नेता, आखिर क्या है इसका उद्देश्य

Lok Sabha Elections 2024: 18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई. विपक्षी दलों की इस बैठक में गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है. विपक्षी दलों का ये गठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए का नया वर्जन है. हालांकि पीएम के चेहरे को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया.

calender

Lok Sabha Elections 2024: बेंगलुरु में 18 जुलाई (मंगलवार) को 26 विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी दलों ने मिलकर गठबंधन का नाम 'INDIA' (भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन) रखा है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के बीच ये  बैठक हुई थी. इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी. बताया गया कि विपक्षी दलों की अगली बैठक के मुंबई में होने की संभावना है.

'INDIA' कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA का नया वर्जन

INDIA नाम से बना 26 विपक्षी दलों का ये गठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए का नया वर्जन माना जा रहा है. बैठक में सीटों के बंटवारे और प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. कहा जा रहा है कि पीएम के चेहरे के लिए सदस्यीय समन्वय समिति का गठन हो सकता है.

क्या राहुल गांधी ने दिया 'INDIA' नाम?

26 विपक्षी पार्टियों वाले गठबंधन 'INDIA' का मुकाबला 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन से होगा. मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गठबंधन के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस नाम को  26 दलों ने सर्वसम्मति से पास किया. हालांकि, ये भी कहा गया कि INDIA नाम का सुझाव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने दिया था.

क्या INDIA गठबंधन उद्देश्य?

विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का प्रमुख उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी हाल में बीजेपी को केंद्र की सत्ता पर काबिज होने से रोकना है. साथ ही भारत के संविधान की रक्षा करना, समावेशी विकास को बढ़ावा देना, भारत के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बनाए रखा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल है.

कौन होगा गठबंधन का नेता?

विपक्षी दलों की बैठक में INDIA गठबंधन का नेता कौन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खडगे ने बताया कि गठबंधन को नेता चुनने के लिए 11 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति गठित की जाएगी. इसके अलावा मुंबई में विपक्ष की अगली बैठक में एक संयोजक का भी चयन किया जाएगा. हालांकि, गठबंधन को नेता कौन होगा खडगे ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि बैठक में कांग्रेस ने कहा कि उसे सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है.

First Updated : Wednesday, 19 July 2023