Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतने वाली BJP ने हरियाणा में क्यों बदला सीएम? किस बात का सता रहा डर
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा में अपना सीएम ही बदल दिया है. बीजेपी के इस कदम का लोकसभा चुनाव से क्या संबंध है. इसके बारे में यहां जान सकते हैं.
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले हरियाणा में बीजेपी ने बड़ा फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दिया नए सीएम नायब सैनी ने शपथ ले ली है. राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई. नायब सैनी 2014 में पहली बार विधायक बने थे. 2023 में उन्होंने हरियाणा बीजेपी की कमान संभाली थी.
अबकी बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 370 सीटों पर जीत का टारगेट रखा है. 2019 में बीजेपी ने यहां की सभी 10 सीटों पर जात हासिल की थी. यहां 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने 50% वोट हासिल किया था. अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की दृष्टि से देखें तो यह राज्य बीजेपी के लिहाज से का एक अभेद्य किला है.
करनाल जिला बीजेपी का सबसे मजबूत किला
करनाल जिला बीजेपी का सबसे मजबूत किला है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार संजय भाटिया को 70.08 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद फरीदाबाद में किशन पाल को 68.8 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद भिवाणी-महेंद्रगढ़ में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था यहां पर बीजेपी उम्मीदवार को 63.45 फीसदी, गुड़गांव में राव इंद्रजीत सिंह को 60.94 फीसदी वोट मिले थे. अंबाला में 56.72, कुरुक्षेत्र में 55.98 फीसदी, सिरसा में 52.16 फीसदी, सोनीपत में 52.03 फीसदी, हिसार में 51.13 फीसदी और रोहतक में पार्टी को 47.01 फीसदी वोट मिले थे.
विधानसभा में किसी को बहुमत नहीं
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरियाणा में एक तरफा जीत मिली थी, लेकिन इसी साल विधानसभा चुनाव हुए तो राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 36.49 फीसदी वोट से साथ कुल 41 सीटें पर जीत मिली. लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत 58.21. 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 46 सीटों की जरूरत थी. कांग्रेस को कुल 28.08 फीसदी वोट और 31 सीटें मिलीं. लोकसभा में उसके पास 28.51% वोट थे. इस तरह कांग्रेस ने करीब-करीब अपना वोट प्रतिशत बरकरार रखा.
हरियाणा में किंगमेकर बनी जेजेपी
विधानसभा में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभरी और उसने 14.80 फीसदी वोट के साथ 10 सीटों पर कब्जा जमाया. फिर जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की मदद से भाजपा ने मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनाई. लोकसभा चुनाव में जेजेपी की हालत खराब थी. उसे केवल 4.9% वोट मिले.
हरियाणा विधानसभा के लिए बदला सीएम
बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो हरियाणा में बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने के लिए आश्वस्थ है, लेकिन इसी साथ के आखिरी में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी में चिंता है क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में कोई दिक्कत नहीं है. सभी 36 बिरादरियां पीएम मोदी को प्यार करती हैं और उन्हें सपोर्ट कर रही हैं.
उनका मनना है कि राज्य में किसान आंदोलन, पहलवानों का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. इसको मेटेंन करने के लिए सीएम बदला गया है. हरियाणा में सैनी समाज की अच्छी खासी संख्या है और राजनीतिक रूप से ये समाज सक्रिय है इसलिए नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया है.