Lok Sabha: एनसीपी नेता और लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल पी पी को लोकसभा की ओर से बड़ा झटका लगा है. खबरों की मानें तो सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को दूसरी बार देश की लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया है.
उन्हें हत्या के प्रयास के एक मामले में केरल हाई कोर्ट ने सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका खारिज होने के बाद बुधवार को सांसद को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य करार दे दिया गया. इसी मामले में उनकी सदस्यता पहले भी जा चुकी है.
पहले भी रद्द हुई थी सदस्यता
बताया जा रहा है कि यह दूसरी बार है जब लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई हो. इससे पहले भी उनकी सदस्यता जा चुकी है. पिछली बार उन्हें 25 जनवरी को अयोग्य करार दिया गया था. First Updated : Wednesday, 04 October 2023