Lok Sabha: मोहब्बत की दुकान पर पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब, राहुल गांधी के हर बयान पर पीएम का पलटवार 

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खूब खिचाई की. उन्होंने राहुल की मोहब्बत का दुकान वाले कथन पर भी हमला बोला. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Lok Sabha: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में अपनी बात रखी. विपक्ष लगातार मांग करता रहा था कि प्रधानमंत्री लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर जवाब दें. पीएम मोदी ने आज विपक्ष के हर एक सवाल का जवाब दिया. मोदी ने विपक्ष को चारो खाने चित्त कर दिया. हालांकि उनका भाषण खत्म होने से पहले ही कई नेता वॉकआउट कर गए. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खूब खिचाई की. उन्होंने राहुल की मोहब्बत का दुकान वाले कथन पर भी हमला बोला. 

बता दें कि पीएम मोदी के भाषण से एक दिन पहले यानी बुधवार को राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखी थी. राहुल के बयानों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं असल में उनकी दुकान लूट की दुकान है, भ्रष्टाचार की दुकान है और तुष्टिकरण की दुकान है. 

राहुल ने बुधवार को मणिपुर हिंसा पर कहा था कि वहां भारत मां की हत्या हुई है. उनके इस बयान पर भी पीएम ने तीखा प्रहार किया और कहा कि समझ नहीं आ रहा सत्ता सुख के बिना लोगों का ये हाल हो जाता है. पता नहीं कुछ लोग क्यों हर वक्त भारत मां की मौत की कामना करते हैं. ये लोग कभी कहते हैं कि भारत मां की हत्या हुई, कभी कहते हैं लोकतंत्र की हत्या हुई तो कभी कहते हैं कि संविधान की हत्या हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि दरअसल इनके मन में जो है वह जुबान से निकल ही जाता है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को करारा जवाब दिया है. मोदी ने कहा जो लोग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं जनता ने उनके खिलाफ पहले ही अविश्वास पेश कर दिया है. 

बताते चलें की पीएम मोदी के भाषण के बाद विपक्ष के अविस्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसे ध्वनिमत से सरकार ने जीत लिया. हालांकि इससे पहले ही विपक्ष के कई नेता सदन से वॉकआउट कर दिया. 

calender
10 August 2023, 10:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो