Lok Sabha: जिन्होंने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया वे हमारे लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए, कांग्रेस को शर्म करनी चाहिए: राज्यवर्धन सिह राठौड़

मणिपुर के मसले पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि आपको पहले राजस्थान की स्थिति देखनी चाहिए जहां मजह 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप होता है.

Akshay Singh
Akshay Singh

Lok Sabha: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन लोकसभा में राजस्थान के जयपुर देहात से सांसद एवं पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया. अपने भाषण के हर एक वाक्य में उन्होंने कांग्रेस को घेरा. राठौड़ ने जहां एक ओर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ जनता के साथ विश्वासघात करने की बात कही. 

मणिपुर के मसले पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि आपको पहले राजस्थान की स्थिति देखनी चाहिए जहां मजह 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप होता है. उसके शरीर को जिंदा काटा जाता है और जला दिया जाता है. 

उन्होंने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार और रेप के मामलों में देश का नंबर एक राज्य बन गया है. राज्यवर्धन ने कहा कि यहां हर रोज अवसतन 17 बलात्कार के मामले सामने आते हैं. राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री गुढ़ा का जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में उनके साथा बदसलूकी की गई. इनके अपराधों की सूची बहुत लंबी है. 

राठौड़ ने कहा कि इनके बड़े-बड़े मंत्री और नेता रेप के आरोपी हैं. इन्हें शर्म करनी चाहिए. राठौड़ ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वहां तुष्टिकरण के नाम पर सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. 

राठौर ने कहा कि वहां का माहौल ऐसा है कि खास समुदाए के लोग पुलिस स्टेशन में हिंदुओं को धमकी देते हैं. राठौर कहना है कि राजस्थान में दिलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. यहां दलितों के साथ अत्याचार के मामले 60 फीसदी तक बढ़ गए हैं. ये विश्वास पात्र नहीं हैं. इन्होंने राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात किया है. 

calender
10 August 2023, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो