Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शशि थरूर बोले- 2019 में तुलना में होगा बेहतर प्रदर्शन

Loksabha Election 2024: देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर पकड़ ली है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भी शुरूआत कर दी है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Loksabha Election 2024: देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर पकड़ ली है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भी शुरूआत कर दी है जो मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट पर चर्चा की तो आइए जानते उन्होंने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ANI से बात करते हुए कहा कि, "अगर हम कई सीटों पर भाजपा के खिलाफ रचनात्मक रूप से एकजुट हो सकते हैं, तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम उन्हें बहुमत के निशान से नीचे ला सकते हैं, क्योंकि 2019 में उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि यह होगा." उनके लिए उस लक्ष्य की बराबरी करना मुश्किल होगा.

कांग्रेस को हरियाणा में 0, राजस्थान में 0, मध्य प्रदेश में 1, बिहार में 1 और कर्नाटक में केवल 1 सीटें मिलीं. ऐसे कई राज्य थे जहां हमने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और हम हम निश्चित रूप से इस बार उन सभी राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. 

आगे उन्होंने कहा कि, "मुझे यकीन है कि हम 2019 की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यह तार्किक विश्लेषण है. अंततः, तर्क ही संपूर्ण उत्तर नहीं है. लोगों को निर्णय लेना है. एक लोकतंत्र में, हम इसे लोगों पर छोड़ देते हैं कि वे वोट करें और वही करें जो देश के सर्वोत्तम हित में हो.

calender
15 January 2024, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो