Loksabha Election 2024: JP नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा राज्यसभा सभापति ने स्वीकार कर लिया है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा राज्यसभा सभापति ने स्वीकार कर लिया है. जेपी नड्डा 13 दिन पहले 20 फरवरी को ही गुजरात से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दिया है. फिलहाल अभी वो किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे इस बात का ऐलान नहीं किया गया है. 


राज्यसभा संसदीय बुलेटिन में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 4 मार्च को राज्यसभा के सभापति द्वारा मंजूर कर लिया गया है..

जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक है जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो रहा है, इसके बाद वह गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. राज्यसभा के लिए गुजरात से भाजपा के चार सांसद चुने हुए हैं. इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जसवंतसिंह परमार, मयंक नायक और गोविंदभाई ढोलकिया शामिल हैं. 

Topics

calender
04 March 2024, 08:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो