Loksabha Election 2024: I.N.D.I.A में क्या आ सकती है दरार कांग्रेस और आप के बीच इस मुद्दे पर होगी तकरार

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने देश की दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व की आज एक अहम बैठक हुई है. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि. दिल्ली में कांग्रेस लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी...

calender

Loksabha Election 2024: आने वाले साल 2024 में लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA को कड़ी टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दल एक मंच पर आ चुके हैं. इन दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A का नाम दिया है. सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से उखाड़ कर फेंक देने का दांवा कर रही हैं लेकिन सीट बटवांरे को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है, विपक्ष की अगली दो दिवसीय बैठक मुंबई आगामी 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी.

इस बीच विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन में दरारे आ सकती है क्योंकि कांग्रेस ने देश की दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व की आज एक अहम बैठक हुई है. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि. दिल्ली में कांग्रेस लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि, तीन घंटे तक चली बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, के.सी. वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद थे. संगठन को मज़बूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई. 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली लोकसभा) हैं. सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी ज़िम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे। मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है.

AAP ने किया पलटवार

कांग्रेस द्वारा दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की खबरों पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ऐसी बातें आती रहेंगी. जब INDIA के घटक दल मिलकर बैठेंगे, जब सभी पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा तब पता चलेगा कि किस पार्टी को कौन सी सीटें मिल रही हैं. First Updated : Wednesday, 16 August 2023