G20 Summit: 200 घंटे की चर्चा, रूस और चीन के साथ लंबी बातचीत, जानिए कैसे बनी दिल्ली घोषणापत्र पर सहमति?

G20 Summit: अमिताभ कांत ने कहा कि, "G20 घोषणापत्र सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर पूरी आम सहमति के साथ पारित हुआ है, ये भारत के रणनीतिक स्तर पर एक ‘ऐतिहासिक' और ‘अभूतपूर्व'उपलब्धि है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी जी20 शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. G20 समूह के सदस्यों के बीच 'दिल्ली डिक्लेरेशन' यानी 'दिल्ली घोषणापत्र' पर आम सहमति बन गई है. पीएम मोदी ने भी इस सहमति को लेकर खुशी जताते हुए सभी नेताओं को धन्यवाद कहा.दिल्ली घोषणापत्र को लेकर G20 के शेरपा अमिताभ कांत ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली घोषणापत्र पर सदस्य देशों के साथ 200 घंटे तक चर्चा हुई. रूस और चीन के साथ अलग से लंबी बातचीत हुई, जिसके बाद शुक्रवार रात को ही अंतिम मसौदे पर सहमति बनी थी.

कुल 83 पैरा पर सभी देशों ने जताई सहमति

मीडिया से बातचीत में अमिताभ कांत ने बताया कि, "मुझे लगता है कि इस घोषणा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह है कि हमने महिला सशक्तीकरण और लिंग समानता पर व्यापक ध्यान देने के साथ महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर क्या हासिल किया है. महिलाओं की खाद्य सुरक्षा, पोषण और कल्याण पर पूरी तरह से बड़ा ध्यान है और हमने महिलाओं के सशक्तिकरण पर एक नया कार्य समूह बनाया है, जिसे ब्राजील आगे बढ़ाएगा. आपकों बता दें कि नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा में कुल 83 पैरा हैं और इस पर सभी देशों ने पूरी सहमति जताई है.

बेहतरीन टीम वर्क से मिली सफलता- अमिताभ कांत

दिल्ली घोषणापत्र पर अधिक जानकारी देते हुए अमिताभ कांत ने कहा, "ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया ने हमेशा भारत के साथ मिलकर काम किया.उभरते देशों ने अहम भूमिका निभाई. इस क्रम में कई दिनों तक बिना रुके बातचीत चलती रहीं. आखिरकार हमें कहना पड़ा कि लीडर (पीएम मोदी) यही चाहते हैं. विदेश मंत्री ने मुझे भू-राजनीति पर दो उत्कृष्ट अधिकारी दिए, एक बेहतरीन टीम वर्क ने हमें उस मुद्दे पर आम सहमति बनाने में मदद की जिस पर दुनिया आम सहमति से बचती रही है."

'दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व प्रदर्शित हुआ है'

अमिताभ कांत ने आगे बताया कि, "G20 घोषणापत्र सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर पूरी आम सहमति के साथ पारित हुआ है, ये भारत के रणनीतिक स्तर पर एक ‘ऐतिहासिक' और ‘अभूतपूर्व'उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि G20 घोषणापत्र को अंतिम रूप दिये जाने से आज की दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व प्रदर्शित हुआ है.

G20 घोषणा पत्र को लेकर शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि सभी घोषणाएं बहुत बड़े स्तर पर प्रभावी होंगी. महिला नेतृत्व वाले विकास पर ध्यान दिया जाना प्रमुख उपलब्धियों में से एक है. G20 के इतिहास में भारत की अध्यक्षता सबसे महत्वाकांक्षी रही है.

calender
09 September 2023, 10:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो