हैकर की हिम्मत तो देखो! सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल किया हैक, चैनल पर दिखा ऐसा ऐड

देश की सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. यह चैनल क्रिप्टोकरेंसी XRP का प्रमोशनल वीडियो दिखा रहा है. यूट्यूब पर फर्जी अकाउंट खोलकर सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर नियमित सुनवाई होती है. अभी कुछ समय पहले ही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया था. रिपल का दावा है कि यूट्यूब हैकर्स को रोकने में नाकाम रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

देश की सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. यह चैनल क्रिप्टोकरेंसी XRP का प्रमोशनल वीडियो दिखा रहा है. यूट्यूब पर फर्जी अकाउंट खोलकर सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर नियमित सुनवाई होती है. अभी कुछ समय पहले ही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया था. रिपल का दावा है कि यूट्यूब हैकर्स को रोकने में नाकाम रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई पिछली सुनवाई का वीडियो हैकर्स द्वारा निजीकृत कर लिया गया और 'ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्स टू द एसईसी' पर 2 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया! चैनल पर 'एक्सआरपी प्राइस प्रेडिक्शन' शीर्षक वाला एक खाली वीडियो लाइव था. हैकर्स ने इस चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी XRP का विज्ञापन करना शुरू कर दिया. यह चैनल सुप्रीम कोर्ट के वीडियो के बजाय क्रिप्टो से संबंधित वीडियो दिखाता था.

सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अटैक

सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ, लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह समस्या शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सामने आई. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इस समस्या के समाधान के लिए एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) से मदद मांगी.'

कैसा था हमला?

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल आखिर कहां से हैक किया गया, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस हमले से केंद्रीय जांच एजेंसी भी अलर्ट हो गई है और इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक हो चुकी है.

calender
20 September 2024, 03:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!