चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली लड़की की अब लॉट्री लग गई हैं. पंजाब का एक बिजनेस मैन महिला जवान को 1 लाख रुपये का इनाम देने वाला है. दरअसल एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना घटी. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला गार्ड ने कंगना को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. कंगना पर हाथ उठाने वाली महिला के रिएक्शन का वीडियो सामने आया है.
हालांकि, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला पुलिसकर्मी कुलविंदर कौर को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है. कुलविंदर कौर ने कंगना जब कंगना रनौत को थप्पड़ मारा. उनका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान बयान दिया था कि महिलाएं 100 रुपये के लिए आंदोलन में बैठी हैं. क्या वह वहां बैठी थी? लेकिन जब कंगना रनौत ने बयान दिया तो मेरी मां बैठी थीं.
अब इस मामले में मोहाली के बिजनेस मैन जिसका नाम शिवराज सिंह बैंस उसने एक वीडियों में उस महिला CISF को 1 लाख रुपये देने की बात कही हैं. वहीं कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि मुझे मेरे शुभचिंतकों के कई फोन आ रहे हैं. सबसे पहले, मैं पूरी तरह सुरक्षित और ठीक हूं. हादसा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान हुआ. First Updated : Thursday, 06 June 2024