'जल्दी सिंदूर लगाओ वरना...' पढ़ें बिहार में प्रेम कहानी का अनोखा अंजाम
सच्चा प्यार सरहदों को नहीं मानता, इसका एक जीता-जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब मध्यप्रदेश की एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर बिहार के जमुई पहुंच गई. वहां पहुंचते ही उसने अपने प्रेमी से साफ शब्दों में कहा, ''जल्दी मेरी मांग में सिंदूर भरो, नहीं तो मैं किसी और के साथ सात फेरे ले लूंगी.''
Jamui Marriage: मध्यप्रदेश की एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय किया और बिहार के जमुई जिले में उसके घर पहुंच गई. जमुई के मलयपुर इलाके में स्थित प्रेमी के घर पहुंचकर युवती ने कहा, ''जल्दी मेरी मांग में सिंदूर भरो, वरना मैं हाथ पीले कर लूंगी और तुम देखते रह जाओगे.'' इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल प्रेमी के परिवार को चौंका दिया, बल्कि इलाके में भी यह खबर चर्चा का विषय बन गई.
प्रेम कहानी की शुरुआत
आपको बता दें कि यह प्रेम कहानी तीन साल पहले गुजरात के सूरत में शुरू हुई. मलयपुर निवासी शिवम कुमार, जो सूरत में धागा बनाने की एक कंपनी में काम करता था, वहीं उसकी मुलाकात मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की रीतू कुमारी से हुई. दोनों ने एक ही मशीन पर काम करते हुए एक-दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं.
प्रेमिका ने किया साहसिक फैसला
साथ ही आपको बता दें कि गत छठ पूजा के बाद शिवम अपने गांव मलयपुर लौट आया और सूरत नहीं गया. उधर, रीतू के घरवालों ने उसकी शादी की बात शुरू कर दी. शादी की चर्चा सुनकर रीतू ने सूरत जाने का बहाना बनाया और ट्रेन से बिहार पहुंच गई. जमुई स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने रात ठंड में स्टेशन पर ही बिताई और सुबह शिवम के घर का रास्ता पूछते-पूछते वहां पहुंच गई.
परिवार की रजामंदी से शादी
इसके साथ ही आपको बता दें कि शिवम और रीतू दोनों बालिग हैं. जब युवती ने अपनी बात रखी, तो परिवार ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया. अंततः पत्नेश्वरनाथ मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया.