Madhya Pradesh: भोपाल में IAF का एयर शो, 91वीं वर्षगांठ पर चिनूक, सुखोई ने दिखाया अद्भुत शौर्य, देखें वीडियो

Indian Air Force: राजधानी भोपाल में देश के सबसे बड़े एयर शो का आयोजन किया गया. भारतीय वायु सेना के चिनूक, तेजस और सुखोई फाइटर जैट ने आसमान में शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया.

calender

91st anniversary of Indian Air Force: भारतीय वायु सेना (IAF) की 91वीं वर्षगांठ के मौके पर भोपाल में सबसे बड़े एयर शो आयोजित किया गया. इस दौरान चिनूक, तेजस और सुखोई लड़ाकू विमानों ने आसमान में करतब दिखाते हुए शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एयर फोर्स के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.

शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश के सबसे बड़े एयर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान इंडियन एयर फोर्स के चिनूक, तेजस, सुखोई समेत कई फाइटर जेट आसमान में करतब दिखाते नजर आए.  भारतीय वायु सेना के CH-47F(I) चिनूक हेलीकॉप्टरों ने भोजताल झील के ऊपर रोमांचक एरोबेटिक का प्रदर्शन किया. वहीं जगुआर विमानों द्वारा शमशेर निर्माण किया गया.


चिनूक, तेजस और जगुआर ने डेढ़ घंटे तक हवा में दिखाया करतब

शनिवार सु​बह 10 बजे से 11:30 बजे तक भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. भोजताल झील के ऊपर भारत के वीरों ने चिनूक, तेजस, जगुआर और सुखोई ने फाइटर जेट में बैठकर करीब डेढ़ घंटे तक करतब दिखाया है. वहीं, वायु सेना के तेजस और सुखोई ने आकाश त्रिशूल बना दिया था. 

रक्षा मंत्री नहीं हुए शामिल

भोपाल में आयोजित इस एयर शो में आम लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री थी. भव्य एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यातिथि के तौर पर आने वाले थे, लेकिन अचानक से उनका दौरा रद्द हो गया. एयर शो के दौरान वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल, विभाष पांडे, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल समेत अन्य नेता और सैन्य अधिकारी शामिल हुए. First Updated : Saturday, 30 September 2023