MP Elections: एमपी चुनाव के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान

MP Elections: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

calender

MP Elections: एमपी में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में10 सीटों के लिए नाम का ऐलान किया गया है. 'आप' ने प्रदेश के सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आप पहली सूची में ग्वालियर-चंबल, भोपाल और विंध्य क्षेत्र को फोकस किया है. बता दें कि इन तीनों ही इलाकों में अरविंद केजरीवाल भगवंत मान के साथ जनसभा की कर चुके हैं.

इस सूची में सेवढ़ा से संजय दुबे, गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, हुजूर से डॉ. रवि कांत द्विवेदी, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय को आप उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके साथ ही, पेटलावद से कोमल दामोर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, सिरमौर सीट से सरिता पाण्डेय, सिरौंज से आईएस मौर्य, चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा और महाराजपुर से राम जी पटेल को उम्मीदवार चुना गया है. First Updated : Friday, 08 September 2023