Ajab Gajab: दस दिनों में उखड गई सड़क, ग्रामीणों ने शोक संदेश भेजकर किया मृत्युभोज
Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनाई गई सड़क कुछ दिनों में ही उखड़ गई. इसके बाद ग्रामीणों ने शोक संदेश पत्र भेजकर मृत्यु भोज आयोजित किया.
MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया गांव में तरौन कला से खैरी कला तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कुछ दिन पहले सड़क का निर्माण कराया था. लेकिन ये सड़क दस दिनों के भीतर ही उखड़ गई. भारी बारिश के चलते में जगह-जगह गड्ढे हो गए.
इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क के लिए पहले शोक संदेश छपवाए और फिर उसके 15 दिन बाद गांव वालों ने उसी सड़क पर मृत्युभोज कराया. सड़क उखडने और मृत्युभोज की ये घटना काफी चर्चाओं में बनी हुई है. ग्रामीणों ने इस सड़क की शिकायत नर्मदापुरम जिलाधिकारी से भी है. जानकारी के अनुसार, इस सड़क से लगभग दर्जनों गांव जुड़े हुए है. सड़क में गढ्ढे होने की वजह से अब ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खैरी कला के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क तरौन कला से खैरी कला तक बनी है. पीडब्ल्यूडी ने लगभग 20 लाख रूपये की लागत से सड़क को बनाया है. जो एक सप्ताह के भीतर ही उखड़ गई. सड़क खराब होने वजह से स्कूली छात्रों और ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिलाधिकारी ने कही ये बात
नर्मदापुरम के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पिपरिया के पास ग्राम तरौन कला से खैरी कला तक बनाई गई सड़क में गड्ढे हो गए हैं. जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी. सड़क की मरम्मत होने के बाद लोगों को पेरशानी नहीं होगी.