MP Election 2023: अमित शाह का जबलपुर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित, चुनाव प्रचार का आखिरी दौर

MP Election 2023: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को शाम 4.30 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अमित शाह के अभियान से कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

MP Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मतदाताओं को लुभाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को जबलपुर जा रहे हैं. वहां पर शाह करीब पौने दो घंटे तक रुकेंगे और शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में प्रचार करेंगे. इसकी शुरुआत पश्चिम विधानसभा में एक सार्वजनिक बैठक से होगी. इसके बाद उत्तर मध्य विधानसभा से रोड शो शुरू होगा. जो पूर्व विधानसभा तक जारी रहेगा.

बीजेपी कार्यकर्ता भी उत्साहित

अमित शाह के अभियान से कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. फिलहाल प्रत्याशी और कार्यकर्ता उनके आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को शाम 4.30 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाह डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में बैठ कर मेडिकल बड़दा दादा ग्राउंड मेडिकल कॉलेज के पीछे पहुंचेंगे, जहां वे शाम 5 बजे पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे.

इन रास्तों पर जाने से बचें

इसके बाद अमित शाह सड़क मार्ग से मालवीय चौक पहुंचेंगे, जहां से शाम 5:45 बजे उत्तर मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे के समर्थन में रोड शो करते हुए मिलोनीगंज, बड़ी खेरमाई पहुंचेंगे. यहां से वह पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी आंचल सोनकर के समर्थन में भानतलैया, घमापुर से शीतलामाई तक रोड शो करेंगे और पार्टी के समर्थन में आशीर्वाद मांगेंगे. अमित शाह शाम 7:15 बजे डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

calender
14 November 2023, 06:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो