MP Election 2023: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को धार और इंदौर जिले के दौरे पर रहेंगे. शाह चार जनसभाओं और एक रथ सभा को संबोधित करेंगे. शाह दोपहर 12.30 बजे धार जिले के मनावर स्थित लाइन्स स्कूल के पास आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. वे दोपहर 2.15 बजे गंधवानी विधानसभा के अवल्दा में रथसभा, दोपहर 3.10 बजे बदनावर विधानसभा के मंडी प्रांगण में आमसभा, शाम 5.15 बजे धार के किला मैदान में आमसभा और शाम 6.45 इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा के बेटमा में आमसभा को संबोधित करेंगे.
हर बूथ पर कमल दिवाली
दिवाली से एक दिन पहले शनिवार को बीजेपी मध्य प्रदेश के हर बूथ पर कमल दिवाली मनाएगी. यह आयोजन प्रदेश के 64 हजार 523 बूथों पर होगा. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. आम जनता के साथ बूथ कार्यकर्ता भी दीप जलाएंगे और एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल जिले के बैरागढ़ में आयोजित कमल दिवाली में शामिल होंगे.
जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद
भोपाल में बूथ पर मनाई जाने वाली कमल दिवाली में नड्डा मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और उन्हें दिवाली की बधाई देंगे. इसके अलावा अलग-अलग जिला मुख्यालयों में भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने इस आयोजन के लिए सात मोर्चा और प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. महिला मोर्चा लाडली बहनों से संपर्क कर कमल दिवाली मनाएगी और युवा मोर्चा के युवाओं के साथ मिलकर दीप जलाएंगी और उन्हें पार्टी की विचारधारा से भी अवगत कराएगी. First Updated : Saturday, 11 November 2023