MP Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी, सोनकच्छ सीट पर बदला उम्मीदवार

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बुधवार को अपनी बारहवीं सूची जारी कर दी है. इसमें 13 प्रत्याशी घोषित किए हैं.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बुधवार को अपनी बारहवीं सूची जारी कर दी है. इसमें 13 उम्मीदवारों को उतारा गया हैं. बसपा ने सुमावली में कांग्रेस के कुलदीप सिकरवार का टिकट काटने के कुछ देर बाद ही अपना प्रत्याशी बनाया गया है.

इसके साथ BSP ने  सिंगरौली में चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, श्योपुर में विहारी सिंह सोलंकी, टीकमगढ़ में सीताराम लोधी, पृथ्वीपुर में रमन पस्तोर,पन्ना में विमला अहिरवार, सुसनेर में नवीन मिश्रा, सोनकच्छ में मुकेश सोंनगरा  की जगह बाबू लाल चौहान, हाटपिपलया में मुकेश सोनगरा, इंदौर-4 में सत्यनारायण बिंदौरिया, इंदौर-5 में मनोहर विजोले,नागदा खाचरौद में करण सिंह और सागर में  कु. स्मोही जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. 

calender
25 October 2023, 11:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो