MP News: मध्य प्रदेश में हुआ कैबिनेट विस्तार, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और उमा भारती के भतीजे ने ली शपथ

MP News: आज सुबह करीब 8:45 पर हुआ मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार, जिसके बाद तीन मंत्रियों को आज शपथ दिलाने के लिए शामिल किया गया.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आज सुबह करीब 8:45 पर हुआ मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसमें उन्होंने तीन नई विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. जिसमें राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी जो कि उमा भारती के भतीजे हैं ये सभी लोग कैबिनट विस्तार में शामिल हुए जिसके बाद इन्हें शपथ दिलाई गई.हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन तीनों नए मंत्रियों को कौन से विभाग आवंटित किए गए हैं. 

गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला 

आपको बता दें कि गौरीशंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग से आएं हैं. जिसके चलते महाकौशल क्षेत्र में उनका खास प्रभाव है. वही यदि बात करें राजेंद्र शुक्ला की तो यह ब्राह्मणों में बड़े नेता माने जाते हैं. इनका असर विंध्य क्षेत्र में नजर आता है. 

विधानसभा के MLA राहुल लोधी

राहुल लोधी की यदि बात की जाएं तो वह पूर्व सीएम और काबीना मंत्री रहीं उमा भारती के भतीजे हैं. गौरीशंकर जहां पर बालाघाट विधानसभी क्षेत्र से विधायक हैं तो वहीं राजेंद्र शुक्ला रीवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसके राहुल लोधी खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं.

बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से पहली बार विधायक बने राहुल लोधी को राज्य मंत्री बनाया गया है. लोधी भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं,

किया गया सोच-विचार

वहीं इस रेस में लोधी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जालम सिंह पाटेल को भी कैबिनेट में शामिल करने पर सीएम शिवराज और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच सोच-विचार चल रहा था. जिसके बाद उमा भारती के भतीजे का नाम फाइनल किया गया.

calender
26 August 2023, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो