Cheetah Died: MP के कूनो नेशनल पार्क में सूरज की मौत, चार दिन के अंदर 2 चीतों ने तोड़ा दम

Cheetah Died: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. चीतों के मरने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. आज जिस चीते की मौत हुई है उसका नाम सूरज है वह आज सुबह इनक्लोजर से बाहर मृत मिला.,.

calender

Cheetah Died: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. मतलब बीते दिन 11 जुलाई दिन मंगलवार को भी एक चीतें की मौत हुई थी. चीतों के मरने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. आज जिस चीते की मौत हुई है उसका नाम सूरज है वह आज सुबह इनक्लोजर से बाहर मृत मिला. ये चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. कूनो नेशनल पार्क उसका शव बरामद किया गया है. साथ ही बता दें कि अब तक 8 चीतों ने दम तोड़ा है.

11 जुलाई को नर चीता तेजस की मौत हुई थी. तेजस सातवां चीता था जिसकी मौत हुई है उसके गले में चोट के निशाल भी मिले थे. जानकारी के अनुसार तेजस के बाड़े में सहवास के लिए मादा चीता को छोड़ा गया था, जिससे संघर्ष के दौरान तेजस घायल हुआ और उसकी मौत हो गई. हालांकि, तेजस की मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

नर चीता तेजस की मौत के एक दिन बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह आंतरिक रूप से कमजोर था और मादा चीता के साथ हिंसक लड़ाई के बाद सदमे में उबर नहीं पाया. 

जानिए कहा से लाए गएं थे ये चीते?

बीते कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से आठ और दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे. पीएम मोदी ने कुछ चीतों को कूनों नेशनल पार्क में छोड़ा था, उसके कुछ दिन बाद मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन इस सभी की मौत हो चूकी थी. कूनो नेशनल पार्क में अब 15 चीते शेष बचे हुए है.
  First Updated : Friday, 14 July 2023