साउथ अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क आए चीता तेजस की मौत

वन विभाग के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे मॉनिटरिंग टीम को श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में एक नर चीता की गर्दन के ऊपरी हिस्से पर चोट के निशान दिखे. इसकी सूचना पालपुर मुख्यालय पर मौजूद वन्य जीव चिकित्सकों को दी गयी. वन्यजीव चिकित्सकों ने चीता का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया घाव गंभीर पाया. नर चीता बाद में दोपहर करीब 2 बजे घटनास्थल पर मृत पाया गया

हाइलाइट

  • साउथ अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क आए चीता तेजस की मौत

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और चीते की मौत हो जाने की खबर सामने निकलकर आ रहीं है. उसका नाम तेजस था. जानकारी के मुताबिक बता दें कि चीते के शरीर पर घाव के निशान मिले है. पीठ और गर्दन के ऊपरी हिस्से पर चोट के निशान देखें गए थे. बताया जा रहा है कि घाव की वजह से चीते की मौत हुई है. दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक 4  दम तोड़ चुके हैं. कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी.

वन विभाग के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे मॉनिटरिंग टीम को श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में एक नर चीता की गर्दन के ऊपरी हिस्से पर चोट के निशान दिखे. इसकी सूचना पालपुर मुख्यालय पर मौजूद वन्य जीव चिकित्सकों को दी गयी. वन्यजीव चिकित्सकों ने चीता का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया घाव गंभीर पाया. नर चीता बाद में दोपहर करीब 2 बजे घटनास्थल पर मृत पाया गया. चीता तेजस को लगी चोटों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा.

.

calender
11 July 2023, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो