Chitrakoot News: चित्रकूट में भयंकर सड़क हादसा, रोडवेज जनरथ व बोलेरो की जबर्दस्त टक्कर, 5 की मौत 6 घायल

Chitrakoot News: जहां परिवहन विभाग की जनरथ और बोलेरो की आसने - सामने सीधी टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

Chitrakoot News: झांसी मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे रैपुरा थाना के बगरेही लालापुर के पास भयंकर सड़क हादसा हो गया. जहां परिवहन विभाग की जनरथ और बोलेरो की आसने - सामने सीधी टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

घायल लोगों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रामनगर और जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह बांदा से अयोध्या जा रही जनरथ बस करीब 11:45 बजे चित्रकूट से रवाना हुई, जैसे ही बस रैपुरा थाना के बगरेही गांव के पास पहुंची सामने से आ रही बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी भयंकर थी की बोलेरो के पर खच्चे उड़ गए. 

11 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल

कार की गाड़ी के मुताबिक बोलरो मध्य प्रदेश की बताई जा रही है. इस कार में 11 लोग सवार थे. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है.

जबकि 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस हादसे में 11 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं. जिसमें 1 यात्री को जिला अस्पलात भर्ती कराया गया है. 

calender
21 November 2023, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो