CM Oath Ceremony: मध्यप्रदेश में मोहन यादव आज मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

CM Oath Ceremony: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

CM Oath Ceremony: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सीएम पद के लिए नए चेहरे मोहन यादव का नाम चुना है. आज (बुधवार) को मोहन यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आपको बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल और गेस्ट लिस्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं मोहन यादव के शपथ समारोह में कौन खास मेहमान होंगे. 

बड़े दिग्गज होंगे शामिल 

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आयोजित होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा. यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही थी. 

सात राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. 

11.30 के करीब होगा प्रोग्राम 

बुधवार दोपहर करीब 11.30 बजे बीजेपी विधानमंडल दल के नेता मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश के नए सीएम के रूप में मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

calender
13 December 2023, 06:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो