MP में शिक्षा का बेड़ा गर्ग!, स्कूलों में पढ़ा रहे किराए के लोग...सरकारी टीचर घर पर काट रहे मौज
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपने ही विभाग की पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकारी टीचर अपनी जगह किराए के लोगों को स्कूल भेज रहे हैं.
मध्य प्रदेश में बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे चल रहा है. सरकारी टीचर अपनी जगह किराए के लोगों को स्कूल भेज रहे हैं और खुद घर में बैठकर मौज काट रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, खुद स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राज्य की बदहाल शिक्षा की पोल खोल कर रख दी है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकारी टीचर खुद की जगह किराए के लोग भेज रहे हैं. मंत्री का यह बयान राज्य में चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में सुशासन दिवस के अवसर पर जिला रायसेन में कार्यक्रम हुआ. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह पर शिक्षा महाकुंभ और अटल शिक्षा रत्न सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप शामिल हुए थे. मंत्री उदय प्रताप ने शिक्षकों की व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वो ऐसे 500 शिक्षकों को जानते हैं जो अपनी जगह किराए के लोगों को रखकर नौकरी करवा रहे हैं और उन्हें वो व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. उनके ही जिले में ऐसे 100 शिक्षक हैं.
नाम के बदले 15 हजार
रायसेन में अटल जी की जन्म जयंती पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि हमें आपकी समस्याएं पता हैं. पर आपको भी अपनी चीजे सुधारने की जरूरत है. आए दिन स्कूल की खबरें पेपर में आती रहती है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे खुद ऐसे 500 शिक्षकों का पता है, जो अपने बदले 10,हजार 15 हजार देकर दूसरे शिक्षक रखे हुए हैं. मेरे जिले में ही 100 शिक्षक ऐसे हैं.