MP Election 2023: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता अमित शाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया. मध्य प्रदेश में फिर बनने वाली भाजपा सरकार आने वाले दिनों में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने वाली नींव डालने की सरकार है.
मोदी ने 9 साल के अंदर पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा लहराने का काम किया है. आज दुनिया में कोई भी कहीं पर भी जाता है तो India's moment की बात होती है. आज भारत 11वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले दिनों में भारत तीसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
अमित शाह ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी जो यहां सरकार बनाने की दावा करती है, वो 70 साल तक धारा 370 को अपनी गोदी में पाल के रखी थी. पीएम मोदी ने 2019 में धारा 370 को धराशायी कर दिया.
राहुल बाबा कहते थे कि धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन आज धारा 370 भी हट गई और किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है. श्रीमान बंटाधार के शासन में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था, 18 साल में हमारे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी ने बीमारू से बेमिसाल राज्य बनाने का काम किया."
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कमलनाथ पर सवाल उठाए हैं कि कमलनाथ ने डेढ़ साल में क्या किया-
कमीशनखोरी का उद्योग चलाने का काम किया,
ट्रांसफर इंडस्ट्री स्थापित करने का काम किया,
बेटा-दामाद कल्याण की नई परंपरा शुरू की,
हजारों करोड़ रुपए के घपले-घोटाले करने का काम किया.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "बीजेपी को तीन साल तक मध्य प्रदेश में शासन करने का मौका मिला. अगर कोविड काल को हटा दें तो बीजेपी को एमपी में सिर्फ 15 महीने ही मिले. लेकिन उन 15 महीनों में भाजपा सरकार ने वो कर दिखाया जो कांग्रेस सरकार 55 साल में नहीं कर पाई." First Updated : Saturday, 04 November 2023