MP Election 2023: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

मुख्य चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Sachin
Sachin

MP Election 2023: भारत के चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, बता दें कि एमपी में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 3 दिसबंर को रिजल्ट घोषित होगा. इसी के साथ इलेक्शन कमीनशन चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव घोषित किए हैं. 

ज्योतिरादित्य सिंंधिया ने गिराई कांग्रेस की सरकार 

मध्य प्रदेश विधानसभा (2018) की स्थिति को देखा जाए तो वहां पर 230 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें भाजपा के पास 109, कांग्रेस 114, बीएसपी 02 और अन्य खाते में 5 सीटें थीं. कांग्रेस ने यहां पर साल 2018 में सपा और बसपा के सहयोग से सरकार बना दी थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस तोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और शिवराज सिंह एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनाए गए. 

वर्तमान समय में एमपी विधानसभा की स्थिति 

अगर हम वर्तमान समय में मध्य प्रदेश विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो बीजेपी के पास 127 सीटें हैं, विपक्षी पार्टियों के पास 103 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस के पास 96, बसपा 02, निर्दलीय के पास 04 और एक सीट सपा के पास है. राज्य में चुनाव घोषित होने के बाद अब नवंबर में एक बार फिर चुनाव होंगे. 

calender
09 October 2023, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो