विपक्षी दलों की बैठक पर बोले CM शिवराज- PM मोदी की लोकप्रियता से डरकर सांप, मेंढक, बंदर आए एकसाथ

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए सांप, मेंढक, बंदर सब एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। मोदी जी के लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। कितनी बार भी एकता कर लें कुछ नहीं होने वाला

calender

ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आजकल बौखलाहट में वे (कमलनाथ) कभी कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं, अधिकारियों को कोस रहे हैं। वे कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पिसती है, उनकी चक्की ऐसी चली कि उनकी सरकार को ही पिस दिया। कभी वो दिग्विजय सिंह को पीसते है, कभी अरुण यादव को पीसते है कभी अजय सिंह को पीसते है और 15 महीना प्रदेश की जनका को पीसा"।

 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए सांप, मेंढक, बंदर सब एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। मोदी जी के लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। कितनी  बार भी एकता कर लें कुछ नहीं होने वाला"।


बता दें कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की एक बैठक हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव  लड़ने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में करीब 15 दलों के नेताओं ने शिरकत की। First Updated : Saturday, 24 June 2023