MP News: सोशल मीडिया में पुरुषों को फंसाती थी हसीना, अब तक इतने को बनाया शिकार
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक खबर सामने आई है जिसमें सोनिका केसवानी नाम की लड़की सोशल मीडिया से माध्यम से पुरुषों को फंसाती थी फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसा लेती थी.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक महिला की गिरफ्तारी की गई है. महिला की चालाकी जानकर हैरान हो जाएंगे इस महिला ने किस प्रकार से पुरूषों के ब्लैकमेल कर आसानी से अपनी जाल के चंकूल में फंसा कर बनाती शिकार थी और अगर पैसा न मिले तो उनके खिलाफ झूठा केस भी दर्ज करवाती थी. आइए जानते हैं विस्तार से....
इस महिला की लंबे समय से तलाश की जा रही थी महिला के बारे में बताए तो इसके खिलाफ कई केस दर्ज है. इस महिला का नाम सोनिया केसवानी है, सोनिया अमीर बाप के लड़कों को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी और फिर पैसे नहीं मिलने पर उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराती थी. वहीं अगर जबलपुर की बात की जाए तो महिला ने अब तक अलग- अलग थानों में 6 FIR दर्ज कराए थे.
सोनिया के इस मामले पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सोनिया के खिलाफ अभियान चलाया था. सोनिया केसवानी ने जबलपुर के पांच अलग- अलग लोगों के खिलाफ रेप के 6 मामले दर्ज कराए थे. ये सभी मामले जबलपुर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. पुलिस को जैसे ही महिला की सच्चाई के बारे में जानकारी हुई तो महिला ने ईनाम का भी ऐलान किया था.
वहीं अगर महिला के खिलाफ केस दर्ज की बात को तो सोनिया के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के कई केस देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं. महिला सोशल मीडिया के जारिए से अमीर युवकों से दोस्ती करती थी. फिर उनसे मिलने जाती थी और पैसे लेती थी और अगर पैसे देने में कोई मना करता था तो उसे ब्लैकमेल करने लगती थी और साथ ही रेप का केस भी दर्ज कराने की धमकी देती थी.