'जो मेरी नहीं हो सकी, वो किसी की नहीं हो सकती...पत्नी का कत्ल कर थाने पहुंचा पति, पढें पूरा मामला

मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी का कत्ल कर थाने पहुंच गया. बताया जा रहा है कि एक साल पहले दोनों ने तलाक लिया था और एक दूसरे से अलग रह रहे थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

'तुम सिर्फ मेरी हो... ये डायलॉग्स आपने जरूर सुने होंगे. अब हाल ही में मध्यप्रदेश के खरगोन में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है. दिलचस्प बात यह है कि, आरोपी पति ने इस डायलॉग को पुलिस अधिकारी के सामने कबूल की है. आरोपी पति ने बताया कि, उसने दुप्पटे से गला घोंटकर 26 की तलाकशुदा पत्नी की जान ले ली.

रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का उसकी पत्नी से एक साल पहले तलाक हो चुका है लेकिन तलाक के बाद भी वह अपनी पत्नी को परेशान करता था. आरोपी पति की पहचान सलीम के रूप में हुई है जो महाराष्ट्र के मलकापुर का निवासी है.

मारपीट से तंग आकर पत्नी ने दिया तलाक

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सलीम की शादी खरगोन कोतवाली इलाके के काजीपुरा में रहने वाली रोशनी (26 साल) से 8 साल पहले शादी हुई थी. दोनों का एक पांच साल बेटा भी है. हालांकि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था इसलिए परेशान होकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद आरोपी की पत्नी खरगोन में में अपने बेटे के साथ रह रही थी. वो शादियों में कैटरिंग का काम कर अपने और बेटे का लालन-पालन कर रही थी.

तलाक के बाद भी पति कर रहा था परेशान

तलाक के बाद भी आरोपी अपनी पत्नी रौशनी को परेशान करता था. उसने कई बार रौशनी के साथ रहने के लिए कहा लेकिन वह मारपीट और उसकी हरकतों की वजह से नहीं मानी और उससे दूर रहने को कहा लेकिन, आरोपी को ये बात हजम नहीं हो रही थी और उसने बीती रात तलाकशुदा पत्नी के घर पहुंच कर दुपट्टे से उसका गला घोटकर मौत की नींद सुला दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वह खुद कोतवाली थाना पहुंच गया और पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया.

पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा शख्स

आरोपी ने थाना पहुंचने के बाद पुलिस को बताया कि उसने अपनी तलाकशुदा पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपी की बात सुनकर पुलिस अधिकारी दंग रह गए. इसके बाद तत्काल तस्दीक के लिए एक पुलिस जवान को भेजा और मामले की जांच करवाई. जब पुलिस रौशनी की घर पहुंची तो आरोपी की बात सच साबित हुई.

पहले भी कर चुका है मारने की कोशिश

मृतक की मां अफसाना का कहना है कि उसकी बेटी को फांसी लगाकर उसका पति सलीम भाग गया. हालांकि इस मामले का सही कारण नहीं पता चल पाया है. मृतक की मां ने कहा कि पहले भी लड़ाई झगड़े होते थे. 26 जनवरी को भी सलीम ने उसकी बेटी को मारने की कोशिश की थी. उसने आगे बताया कि, तलाक होने के बाद भी वह उनकी बेटी के पास आता था और कहता था कि मेरी नहीं हो सकी तो किसी का नहीं होने दुंगा.

calender
08 May 2024, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो