'वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे', कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें हैं गलत?

Kamal Nath: कमलनाथ के प्रति वफादार मध्य प्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंचे, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि पिता और पुत्र सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Kamal Nath: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमल नाथ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए रविवार शाम दावा किया कि उन्होंने उन्हें बता दिया है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. पटवारी ने  मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 'भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है और व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह सामने आ गया है. मैंने कमल नाथ से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, वे एक साजिश का हिस्सा हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे.'

'गांधी परिवार से उनका खास रिश्ता'

इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ का कांग्रेस परिवार के साथ रिश्ते को लेकर कहा कि 'गांधी परिवार के साथ उनका ना टूटने वाला रिश्ता है. वो हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और आखिर तक उसी के साथ रहने वाले हैं. पटवारी ने बताया कि उन्होंने कमलनाथ से बात की, जिसमें उन्होंने ये सब कहा है. जीतू पटवारी से जब ये पूछा गया कि कमलनाथ खुद इस बात को क्यों नहीं कह रहे हैं. इसपर पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सही वक्त आने पर बोलेंगे. उन्होंने कहा कि 'मैंने जो भी कहा है वो सब उनके हवाले से ही कहा है.'

एक्स पर बायो से हटाया कांग्रेस का नाम 

छिंदवाड़ा सीट से सांसद कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे. नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से 'कांग्रेस' हटा दिया है. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केवल छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) एमपी लिखा है. कमल नाथ इससे पहले नौ बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इससे राजनीति के गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म होने लगा. हर तरफ ये खबर फैल गई की कमलनाथ अपेन बेटे के साथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. 

calender
19 February 2024, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो