कांग्रेस की पराजय के बाद बोले कमलनाथ कहा, भाजपा को बधाई, जनता का फैसला हमें स्वीकार
Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस दौरान कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस दौरान कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार स्वीकार करते हुए एमपी की जनता का निर्णय स्वीकार करता हुं. जनता ने जो हमें मत दिया हम उसका सम्मान करते हैं. कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को (BJP) को जीत की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा को जीत की बधाई देता हूं. आशा है वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
#MadhyaPradeshElection2023 | State Congress president Kamal Nath says, "We will analyse the loopholes and why we were not able to make the voters understand our point. We will hold discussions will all, be it a winning or losing candidate..." pic.twitter.com/nyVieTL8HB
— ANI (@ANI) December 3, 2023
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "हम खामियों का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि हम मतदाताओं को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए. हम सभी पर चर्चा करेंगे, चाहे वह जीतने वाला उम्मीदवार हो या हारने वाला..."