MP में बोले केजरीवाल- बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक दो; एक मौका AAP को दो
'मध्यप्रदेश में भी दो पार्टियां हैं- कांग्रेस और बीजेपी एक बार इन्हें उखाड़कर फेंक दो. मैं वादा करता हूं कि दोनों पार्टियों को भूल जाओगे.'
हाइलाइट
- MP में बोले केजरीवाल- बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक दो; एक मौका AAP को दो
MP Electoin 2023: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी अखाड़े में उतर गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रीवा में है. यहां केजरीवाल ने रीवा में महारैली को सम्बोधित करते हुए राज्य की जनता से बड़े वादे किए और भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
सीएम केजरीवाल ने कहा 'मध्यप्रदेश में भी दो पार्टियां हैं. एक बार इसका राज, एक बार उसका राज इन दोनों (कांग्रेस और बीजेपी) को एक बार इन्हें उखाड़कर फेंक दो और आम आदमी पार्टी को एक बार मौका दे. मैं वादा करता हूं कि दोनों पार्टियों को भूल जाओगे.'
दिल्ली-पंजाब के स्कूल और अस्पतालों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'किसी पार्टी में ऐसे स्कूल-अस्पताल बनाने की हिम्मत नहीं. इनकी नीयत खराब है. ये कभी आपके परिवार-बच्चों के लिए काम नहीं करेंगे. दारू और पैसे से आपके वोट खरीदेंगे.'
#WATCH | Rewa, MP: Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal says,"...In Madhya Pradesh, there are two parties...This time you people uproot these parties and give one chance to AAP...I challenge you, you will forget both of these parties..." pic.twitter.com/BCzpxfzLUg
— ANI (@ANI) September 18, 2023
केजरीवाल ने ये बातें सोमवार को रीवा के SAF ग्राउंड में पार्टी की महारैली में कहीं. मंच से केजरीवाल ने MP की जनता को 10 गारंटी दीं. बता दें कि AAP मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी है.