मध्य प्रदेश: शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो माल गाड़ियों के बीच भीषण भिड़ंत, 3 डिब्बे पलटे, एक लोको पायलट की मौत
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। शेड्स के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम को भेजा गया है। बचाव कार्य चल रहा है।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।
मध्य प्रदेश: शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं। pic.twitter.com/1RVHtUech3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई, आग लगने की वजह से लोको पायलट उसमें फंस गए। दोनों ही मालगाड़ियों के पांच लोको पायलट घायल हुए हैं, जबकि एक लोको पायलट की मौत हो गई है। घायल लोको पायलटों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Shahdol, MP: Two goods trains collided with each other near Singhpur railway station. The engines of the trains caught fire after the collision. The drivers have been injured, and two railway workers feared trapped. pic.twitter.com/3cEyCfA7xP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 19, 2023
इस दुर्घटना की वजह से रेल यातायात रोक दिया गया है। वहीं इस हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे भी पलट गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह तकरीबन 7:15 बजे की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य (रेस्क्यू अभियान) शुरू किया।
वहीं रेलवे के आला- अधिकारियों ने बताया कि हादसा हुआ है लेकिन किस तरह से हादसा हुआ यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। हादसे की जांच की जाएगी। अभी रेल यातायात बाधित है जिसकी वजह से कटनी और बिलासपुर की तरफ से आने- जाने वाली ट्रेनों और माल गाड़ियों को रोक दिया गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू कर दिया जाएगा।