MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां धुआंदार प्रचार करने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि वह जाति आधारित जनगणना वाले भाषण पर कांग्रेस के झांसे में न आए. मायावती ने एमपी के अशोक नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न में देने में देरी की थी.
मायावती ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस के जाति आधारित जनगणना वाली बात का समर्थन नहीं करना है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग ने पिछड़ों वर्गों के लिए रिपोर्ट तैयार की थी. लेकिन कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी पर आक्रमण करते हुए कहा कि बीजेपी शासनकाल में दलित और आदिवासियों का शोषणा हुआ है.
वहीं, मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को धन्ना सेठों की पार्टी बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की अब तक की सरकारों ने विकास के लिए कुछ काम नहीं किया है. साथ इन दिनों सरकारों ने धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार महिलाओं का संरक्षण करने के लिए वुमेन रिजर्वेशन बिल लेकर आई, लेकिन उसमें ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई जिसमें महिलाओं का हित साधा जा सके. First Updated : Tuesday, 07 November 2023