MP Election 2023: बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर आज बैठक, भोपाल इकट्ठे होंगे नेता
MP Election 2023: एमपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आज भोपाल में एक मीटिंग रखी गई है, जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
हाइलाइट
- आज भोपाल में एक मीटिंग रखी गई है
- BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मंथन
MP Election 2023: बीजेपी की एमपी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. आज भोपाल में चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रदेश पदाधिकारियों से बातचीत की जाएगी. पिछले चुनाव में जो प्रत्याशी हार गए थे, उनसे भी बात की जाएगी. इसके साथ ही चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों पर भी बात होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
एमपी चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे जोश में है. भोपाल में होने वाले इस मंथन में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में एमपी प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर हो सकती है बात
बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों से एमपी चुनाव को लेकर बात की जाएगी. BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई थी, इसी कड़ी में आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है. इसके साथ जो पिछले चुनावों में हार गए थे उन प्रत्याशियों से भी बात की जाएगी, और साथ ही चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानेंगे.
बैठक में शामिल हो सकते हैं सीएम शिवराज?
आज शाम को बीजेपी के दफ्तर में होने वाली इस बैठक में सीएम शिवराज भी शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही बैठक में हिस्सा लेने के लिए भूपेंद्र यादव और प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अश्वनी वैष्णव भोपाल पहुंच चुके हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज शाम को आएंगे भोपाल पहुंच जाएंगे. मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल होंगे.
उम्मीद ये जताई जा रही है कि इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं. इसके साथ ही 10 सितंबर तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. इसके पहले जो सूची जारी की गई थी उसमें 39 के नाम शामिल थे.