Mohan Yadav Controversy: ...बाप ने दूध पिलाया है?...तुम्हारी औकात,... माता सीता को लेकर भी दे चुके हैं विवादित बयान
Mohan Yadav Controversy: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते उज्जैन दक्षिण के भाजपा के उम्मीदवार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने एक जनसभा में अपना आपा खो दिए थे.
Mohan Yadav Controversy: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते उज्जैन दक्षिण के भाजपा के उम्मीदवार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने एक जनसभा में अपना आपा खो दिए थे. वह कांग्रेस पर हमला करते हुए कुछ ऐसे बोल बोले थे कि जिससे वह पूरे शहर में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए थे.
कुछ दिन पहले वह उज्जैन दक्षिण के उम्मीदवार डॉ. मोहन यादव का एक बेबाक वीडियो वायरल हुआ था. उस समय भी मंत्री यादव काफी सुर्खियों में रहे थे. ऐसा ही एक अभद्र और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो फिर से वायरल हुआ है.
रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने आपा खो दिया और स्व. राम यादव और कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव के पिता स्व. प्रेमनारायण यादव के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. मंत्री ने कहा कि सुन लो रे कांग्रेसियों तुम्हारी औकात ही क्या है...? अभी भी तुम्हारी औकात ठिकाने नही आई है. उज्जैन में होने वाले विकास के काम में अड़ंगा लगाओगे. तुम्हारे बाप ने दूध पिलाया है. तुम्हारी औकात क्या है....?
उच्च शिक्षा मंत्री ने उज्जैन के नागदा में कारसेवकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मां सीता की तुलना आज की तलाकशुदा पत्नी की जिंदगी से कर दी थी. उन्होंने कहा कि सीता का भूमि में समाना आज के दौर का सुसाइड जैसा मामला है. हालांकि उन्होनें बाद में इसको लेकर कहा था कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया है.