सोशल मीडिया पर सूर्खियों में रहने वाली मोनालीसा का इंस्टाग्राम अकाऊंट हैक, पढ़ो यह कही बात
उसने खुद यह खबर (पहले टविटर पर सांझी की। मोनालीसा ने पोस्ट किया कि अब उसका अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर कोई कंट्रोल नहीं है। वह अब जल्द ही एक नया खाता बनाएगी।

मध्य प्रदेश के खंडवां से प्रयागराज के महाकुंभ में हार बेचने आई मोनालीसा इन दिनों सोशल मीडिया पर सूर्खियों में है, मगर इस बार कारण अलग है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम पर सक्रिय मोनालीसा का अकाऊंट हैक कर लिया गया है।
एक्स पर बताई बात
मोनालीसा ने एक्स पर लिखा दोस्तो किसी ने मेरा इंस्टाग्राम हैक कर लिया है। मैं बहुत जल्द एक और अकाऊंट बनाएगी। हम बोल भी नहीं सकते है, मुझे उम्मीद है कि मैं इसे वापिस पा लूंगी।
बोली जल्द ढूंढेगी समस्या का समाधान
इसके साथ ही मोनालीसा ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह इंस्टाग्राम से कुछ पैसे कमाना चाहती थी, मगर इसे भी हैक कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में उसे अब समझ नहीं आ रहा है कि उसे क्या करना चाहिए। ये स्पष्ट नहीं है कि पुलिस इस मामले के बारे में सूचित किया गया है या नहीं। मगर मोनालीसा ने कहा कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान ढूंढ लेगी।