MP Assembly Elections: आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सिंगरौली सीट से लड़ेंगी चुनाव

MP Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिंगरौली निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगी.

calender

MP Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिंगरौली निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगी. रानी अग्रवाल सिंगरौली की मौजूदा मेयर हैं और हाल ही में हुए निकाय चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर मेयर पद का चुनाव जीता था. वह इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रामनिवास शाह और कांग्रेस की उम्मीदवार रेनू शाह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

आप ने अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए अब तक राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 70 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने 8 सितंबर को 10 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और उसके बाद 2 अक्टूबर को 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. हाल ही में 21 अक्टूबर को AAP ने 30 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की.

दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी ने अब तक पांच अलग-अलग सूचियों में 228 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवार को उतारे तीसरी सूची में केवल एक नाम, चौथी सूची में 57 उम्मीदवार और पांचवीं सूची में 92 को टिकट का नाम शामिल किया गया. बता दे कि पार्टी ने अभी तक गुना (अनुसूचित जाति) और विदिशा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

इसके अलावा, कांग्रेस ने अब तक 230 में से 229 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बैतूल जिले की आमला (अनुसूचित जाति) सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है.

बता दे कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है. मतदान के माध्यम से, राज्य 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों का चुनाव करेगा. राज्य में केवल एक चरण में चुनाव कराया जाएगा और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. First Updated : Monday, 23 October 2023