MP Election 2023: चुनाव से एक दिन पहले कमलनाथ का प्रदेशवाशियों के लिए बड़ा बयान, सिंधिया के ट्वीट कर कह डाली ये बात

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव शुक्रवार के दिन 17 नवंबर को होने वाला है. इस बीच मध्य प्रदेश की राजनीति में एक- दूसरे पर बयानबाजी जारी है....

calender

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव शुक्रवार के दिन 17 नवंबर को होने वाला है. इस बीच मध्य प्रदेश की राजनीति में एक- दूसरे पर बयानबाजी जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बात की है.  

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, ''मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. प्रदेश को देखने के बाद जहां हर वर्ग परेशान है, वे सच्चाई का साथ देंगे...हम सभी ने पूरा प्रयास किया है'' हमें जो करना था हमने किया, उन्होंने (बीजेपी) वही किया जो उन्हें करना था.''

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो को कांग्रेस की साजिश बताने के बीजेपी के आरोप पर पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है, ''वीडियो है तो वीडियो है. उन्होंने ऐसा किया, ये कहने से क्या फायदा'' यह या उसने यह किया?"

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट - ''प्रियंका गांधी जी अंशकालिक नेता हैं'' पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ कहते हैं, ''ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो शिवराज सिंह और पीएम के लिए यही कहते थे. मिटाया नहीं गया। अब, वह कांग्रेस के लिए वही कह रहे हैं जो वह उनके लिए कहते थे.'
  First Updated : Thursday, 16 November 2023