MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के ऐलान के बीच नेताओं के बगावत और नाराजगी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. जैसे कि मालुम ही होगा कि भाजपा ने अब तक तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 133 सीटों में विधायक का चुनाव लड़ने के लिए विधायक से लेकर मंत्री तक के लोगों को मैदान में उतार दिया है.
इस बीच मध्य प्रदेश के भिंड से भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के लगातार हो रहे इस्तीफों से हड़कंप मचा हुआ है. जहां हाल ही में पूर्व विधायक रसाल सिंह बीजेपी को गुड बाय कहा था वहीं आज पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि मुन्ना भदौरिया बसपा में शामिल हो सकते हैं.
First Updated : Tuesday, 17 October 2023