MP Election 2023: बीजेपी सरकार की प्लानिंग से कांग्रेस ने बदली रणनीति, कमल नाथ ने कहा हमें जनता के बीच वास्ताविकता को लाना है
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार में जबरदस्त टक्कर चल रही है. नेता एक दूसरे को अपना निशाना बना रहे हैं.
हाइलाइट
- आक्रोश यात्रा की शुरुआत कांग्रेस सरकार 15 या 16 सितंबर से करेंगी.
MP Election 2023: बीजेपी सरकार का कहना है कांग्रेस वोटर्स को लुभाने के लिए चाल पर चाल चली जा रही है. मतदान के लिए जनता को अपनी ओर खिच रही है. इसके साथ ही कमल नाथ का कहना है कि जमता भाजपा सरकार से नाराज है और इसका प्रकटीकरण भी हो रहा है. जनता को गुमराह करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. हमें जनता के बीच वास्तविकता को लाना है. इसका माध्यम यह जन आक्रोश यात्रा बनेगी समिति के सदस्य आरिफ मसूद और सुरेंद्र चौधरी ने अनुसूचित जाति के वर्ग के लिए यात्रा निकालने का फैसला किया है.
15 या 16 सितंबर से निकाली जायेगी कांग्रेस सरकार की आक्रोश यात्रा
आशीर्वाद यात्रा निकालने का फैसला भाजपा सरकार द्वारा किया गया है. इस यात्रा को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने भी एक यात्रा निकालने का फैसला किया है. जिसका नाम आक्रोश यात्रा रखा गया है. इस यात्रा की शुरुआत कांग्रेस सरकार 15 या 16 सितंबर से करेंगी. इसके अलावा सात यात्राएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में निकालने का फैसला किया गया है.
बुधवार देर रात को लिया निर्णय
इनका नेतृत्व वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, डॉगोविंद सिंह, अजय सिंह, जितु पटवारी और कमलेश्वर पटेल करेंगे. आपको बता दें कि यह निर्णय बुधवार की देर रात को लिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की उपस्थिति में चुनाव अभियान समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया था.
कांग्रेस सरकार द्वारा निकली यात्रा जन आक्रोश यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी. इस दौरान भाजपा सरकार की असफलताओं को जनता के सामने रखने की बात कहीं जा रही हैं. इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, महिला, आदिवासी, दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न, 50 प्रतिशत कमीशन और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर अहम कदम उठाए जायेंगे.