MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा? वायरल लेटर में क्या कुछ बोल गए
MP Election 2023: मध्य प्रदेश की सियासत में सोशल मीडिया का अहम रोल दिखाई दे रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल पत्र और कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं...
MP Election 2023: मध्य प्रदेश की सियासत में सोशल मीडिया का अहम रोल दिखाई दे रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल पत्र और कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं इस बीच राज्य के पूर्व मुख्ममंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे के नाम लिखा है, इस वायरल पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इस वायरल पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, अंतिम सांस तक कांग्रेस के साथ रहूंगा. वायरल पत्र दिग्विजय सिंह के लेटर पेड पर लिखा गया है. इस पत्र में बकायादा दिल्ली व भोपाल स्थित निवास का पता है. मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखे इस वायरल पत्र में लिखा है कि अपने पांच दशक के राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे कांग्रेस में रहते हुए मिले.
भाजपा @BJP4India झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2023
इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ। @INCIndia @DGP_MP pic.twitter.com/X1AjVQBXvb
कथित तौर पर पार्टी से अपना त्यागपत्र दिखाने वाले एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "बीजेपी फर्जी काम करती है. मैंने 1971 में कांग्रेस में प्रवेश किया था और मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के साथ रहूंगा. आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर कथित तौर पर पार्टी से अपना त्याग पत्र दिखाते हुए कहा, "मैंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है."