MP Election 2023: 'कांग्रेस जहां-जहां आई वहां-वहां तबाही आई', सतना से पीएम मोदी का संबोधन
MP Election 2023: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं. पीएम मोदी ने आज प्रदेश के सतना में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
MP Election 2023: पीएम मोदी आज प्रदेश के सतना में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आज जब दुनिया संकट में है, चारों ओर बम-बंदूक की आवाजें सुनाई दे रही हैं, ऐसे में भारत जैसे देश दुनिया में अपने विचारों का प्रभाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.' उसी समय सतना की धरती से एक ऐसी रोशनी निकलती है जो बंदूक की नली से संगीतमय सुर निकालती है.
#WATCH मध्य प्रदेश: सतना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। ये आपके वोट ने ऐसा कमाल किया है कि देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हैं। इस बार भी मध्य प्रदेश के चुनाव में आपका हर वोट त्री शक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आप यही वोट दिल्ली में… pic.twitter.com/zVFw5medec
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम
सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 'मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा होती है. पूरे देश में खुशी की लहर है. सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है. वो बात मुझे आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है.'
पूरे विश्व में भारत का डंका
सतना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. ये आपके वोट ने ऐसा कमाल किया है कि देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हैं. इस बार भी मध्य प्रदेश के चुनाव में आपका हर वोट त्री शक्ति की ताकत से भरा हुआ है. आप यही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और आपका यही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य प्रदेश से 100 कोस दूर ले जाएगा.'
कांग्रेस ने लाई तबाही- पीएम
मध्य प्रदेश के सतना में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस जहां-जहां आई वहां-वहां तबाही आई. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 'कांग्रेस आई तो मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा. कांग्रेस आई तो मुफ्त में इलाज मिलना बंद हो जाएगा.'