MP Election 2023: आदिवासी वोटों पर राजनीतिक हलचल तेज, CM शिवराज कमलनाथ को लेकर कह डाली ये बात

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गया. इसे देखते हुए दोनों पार्टियों की तैयारी जोरो पर चल रही है.

calender

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गया. इसे देखते हुए दोनों पार्टियों की तैयारी जोरो पर चल रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों का मुख्य फोकस आदिवासी और दलित के वोटों पर है.

इस क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें आदिवासी विरोधी बताया. साथ ही शिवराज सिंह का कहना है कि कांग्रेस के लोगों ने हमेशा दलित और आदिवासियों का अपमान करने का प्रयाश किया है. 

वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे." कांग्रेस ने कभी भी जनजातीय जननायकों को सम्मान नहीं दिया, सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए. बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को मिलने वाले आहार अनुदान के पैसे बंद करने का पाप किया. संबल योजना बंद कर दी. 

साथ ही आगे मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा गरीब भाइयों-बहनों को जूते-चप्पल पहना रहे हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है. लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आ रहा है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है. कांग्रेस ने तो लाड़ली बहना योजना को भी बंद करने की तैयारी कर ली है. 
  First Updated : Saturday, 14 October 2023