MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की तैयारी जोरो पर चल रही है. वहीं भाजपा ने चौथी सूची जारी कर दी है हालांकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी सूची नहीं जारी की है, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर होगा और 3 दिसंबर को इसके परिणाम आएगे.
बता दें कि इससे पहले भाजपा मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की तीन सूची जारी दी थी. पार्टी ने अब तक 133 उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. हालांकि इन सूचियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट नहीं मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की सीट शिवपुरी से टिकट मिल सकता है.
इस बीच आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोली है. जनता इस झूठ में नहीं आने वाली। सवा साल मध्यप्रदेश को बदहाल करने वाली, भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाने वाली और प्रदेश को लूटने वाली कांग्रेस, सरकार में कभी वापिस नहीं आएगी." मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, "हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं...हम यहां उजाड़ने नहीं, बसाने आए हैं." First Updated : Thursday, 12 October 2023